Surprise Me!

IND vs AUS: James Pattinson ने किया खुलासा, IPL में Bumrah की Yorker के रहस्य को जाना|वनइंडिया हिंदी

2020-12-06 196 Dailymotion

Australia Test pacer James Pattinson says he has picked Jasprit Bumrah’s brain during his unexpected stint at the Mumbai Indians in the recent IPL and wanted to know the secret of Indian speedster’s lethal yorkers. <br /> <br />सिडनी में आज दो मैच खेले जा रहे हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आज दोपहर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबले में टक्कर होगी। जबकि सिडनी के एक दूसरे मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 3 दिनों का वॉर्म-अप मैच चल रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के वो खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं जो टेस्ट सीरीज़ में खेलेंगे। वार्म उप मैच में इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से तेज़ गेंदबाज़ जेम्स पैटिंसन ने अभी तक खेले गए मैच के दौरान शानदार गेंदबाज़ी की है। इस मैच से पहले जेम्स पैटिंसन ने इस बात का खुलासा किया की अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में उन्हें काफी कुछ सिखने को मिला और उन्होंने भारतीय स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से काफी कुछ सीखा। <br /> <br />#INDvsAUS #JamesPattinson #JaspritBumrah

Buy Now on CodeCanyon